Boxed(True/False)

Header Ads

पत्र लेखन

 

जन्म दिन पर मामा जी द्वारा भेजे गए उपहार के लिए धन्यवाद का पत्र लिखिए।

मधुविहार,
दिल्ली।

दिनांक १२ नवम्बर, 20xx

आदरणीय मामा जी,

सादर प्रणाम,

          आज जैसे ही मैं सो कर उठा, माँ ने मुझे आपकी भेजी हुई घड़ी देकर जन्म दिन की बधाई दी। आपने मुझे सदा परिश्रम और अनुशासन की शिक्षा दी है और इस घड़ी को मैं आपकी इन्हीं शिक्षाओं का प्रतीक मन कर पाना करूँगा ताकि मुझे हमेशा समय का पालन करने की प्रेरणा मिलती रहे। मैं आपको विशवास दिलाता हूँ कि आपके इस उपहार को सार्थक कर मैं जीवन में समय सीमा के अनुसार सरे कार्य करता हुआ सफलता की और बढ़ता रहूँगा।

           मेरे सभी मित्रों ने आपकी भेजी हुई घड़ी की सराहना की है। यह घड़ी है ही इतनी सुन्दर और आकर्षक कि मन करता है सोते समय भी इसे पहन कर ही सो जाऊं।

          मामाजी, आप भी यदि आज मेरे जन्मदिन पर आ सकते तो मुझे और भी ख़ुशी होती किन्तु मैं जनता हूँ कि आप आर्मी में हैं और सेना में अवकाश मिलना इतना आसान नहीं होता। मैं भी एक दिन आप ही की तरह सेना में अधिकारी बनना चाहता हूँ।

          माताजी आपको याद कर रही हैं। इस सुन्दर घड़ी के उपहार के लिए आपको एक फिर से बहुत बहुत धन्यवाद।

आपका भांजा,
नवल किशोर

Post a Comment

0 Comments